Wednesday, December 6, 2017

बेवजह :  सब ठीक हो जायेगा......

एक समय तसल्ली से तसल्ली नहीं होती थी
सब ठीक हो जायेगा बेवजह लगता था
बीते कल जो बिना  सिर पैर की बातें लगती थी
आज सुनने को तरस जाते हैं.
कोई गलती से भी बोल दे तो लगता है कितना अपना हैं
कोई इतना कह दे तो ही बहुत हैं
ज़िन्दगी की इस किताब में चाह के भी उस पन्ने को दोबारा खोल नहीं पाते हैं
बस उस बेवजह तसल्ली के लिए तरस के रह जाते हैं.
कभी-कभी बस उस बेवजह तसल्ली को सोच कर मुस्कुरा लेते हैं
बड़ा बल मिलता है ज़िन्दगी से लड़ने का
फिर लड़ते लड़ते जंग तो जीत जाते हैं
पर फिर उस बेवजह तसल्ली को ना देख कर
मुस्कुराते हुए आंसू आ जाते हैं
उस पाठ को तो दोहरा नहीं सकते, ना उस पन्ने को देख सकते  हैं
बस बेवजह तुम्हे याद करके उस बेवजह तसल्ली के लिए तरस जाते हैं.

Saturday, January 22, 2011

टूटने की गूँज

हर दिन कि शुरुआत नयी उम्मीद के साथ करती हूँ ,
सोचती कुछ ,कर कुछ और जाती हूँ .
अब तो सोचने कि सोच से भी डर लगता हैं ,
सपने तो सबके टूटते हैं ,
यहाँ तो सोचने से पहले ही टूटने कि गूँज से डर जाती हूँ .
क्या मेरे साथ ही हमेशा ना इंसाफी होती हैं ,
या मैं ज़िन्दगी को जी ही नहीं पाती हूँ ,
लोग कहते हैं सोचो नहीं ,
वो क्या जाने की सोचने की सोच से ही मैं कितना डर जाती हूँ .
नींद टूटने पर तो सब चौक जाते हैं ,
यहाँ तो खुली आखों मैं ही उनकी पुकार से चौक जाती हूँ .
मुझे नहीं कोई समझ पाया ,
या मुझे समझ के भी कोई समझना नहीं चाहता .
हर दिन क़ी शुरुआत एक नयी उम्मीद के साथ करती हूँ ,
और हर रात उस उम्मीद की टूटने की गूँज के साथ सो जाती हूँ .
अब तो आदत हो गयी हैं इस गूँज की ,
की एक दिन भी छूट जाए ,
और उम्मीद पूरी होती नज़र आये तो यकीं नहीं कर पाती हूँ ,
इस उधेड़ - बुन मैं उस पल को भी गवां देती हूँ ,
और फिर उसकी टूटने कि गूँज के साथ सो जाती हूँ .

Thursday, September 16, 2010

White is full of life

सभी की फीलिंग्स की रेस्पेक्ट करते हुए ,सभी धर्मो का आदर करते हुए अपने विचारो को व्यक्त करने की

चाह मे कुछ लिख रही हू.

जब हम किसी चीज के बारे मे बहुत कुछ जानते है तब हम कई लोगो के बीच हो रही बहस मे ज़बरदस्ती नही बोलते है और पूछे जाने पर बहुत ही शालींनता से सोचा समझा जवाब देते है.

जब हम थोड़ा जानते हैं तो ज़बरदस्ती उस विषय पर कुछ ना कुछ बोलकर अपने ज्ञान को साबित करने की कोशिश करते हैं.

हिन्दुओं में सफेद रंग को हम जहाँ एक तरफ बेरंग कहकर शोक के समय इस्तेमाल करते हैं.

वहीं पश्चिमी देशों में शादी के समय सफेद रंग धारण किया जाता है जो कि पवित्रता से जोड़ा जाता है.

सफेद रंग के हर धर्म में मायने अलग होते हैं।कहीं दुख तो कहीं खुशी और शांती का प्रतीक भी माना जाता है सफेद रंग. पर क्याआप जानते है कि सफेद रंग में सभी रंग समाये रहते हैं .

सफेद रंग का हर एक अंश अपने आप में सम्पूर्ण होता है और उस की अपनी एक पहचान होती है.

लाल जहां एक तरफ खतरे और रुकने का संकेत देता है वहीं कई धर्मो में शादी से लेकर मृत्यु तक लाल रंग का अपना महत्वहोता है.

लाल रंग की तरह हर रंग कुछ कहता है.

सारे रंग एक साथ में मिल जाने पर सफेद रंग बनता है और यह सफेद रंग ओज के रूप में भगवान के अदम्यओर तेजस्वी रूप को दर्शाता है.

इस तरह देखा जाए तो सफेद रंग पॉवर को रिप्रेसेन्ट करने में भी सटीक है.

एक विधवा जिसकी ज़िन्दगी बेरंग और लाचार हो जाती है उसे सफेद रंग पहनाया जाता है.

कितनी अजीब बात है जो रंग खुद में सभी रंग समाये रखता है उसे हम बेरंग कैसे कह सकते हैं .

अभी तक तो मैं इसको तड़क-भड़क से दूर सादगी से जोड़ती थी पर आज यह बात जानकर कि जिस रंग को हम बेरंग समझलेते हैं वो खुद में बड़ी ही शालीनता से सभी रंगों को संजोय रखता है. मेरे सोचने का नज़रिया ही बदल गया.

सभी रंग यानि वो सभी इमोशन्स जो हम किसी ना किसी रंग से रिप्रेसेन्ट करते हैं.

इस तरह देखा जाए तो कि अगर हम ज़िन्दगी को किसी रंग से रिप्रेसेन्ट करना चाहते है तो सफेद सबसे बेहतरीन रंग है.

ज़िन्दगी के अलग-अलग पड़ावों पर उन सभी परिस्थितियों में अनेकों उतार चढावों को जिन्हें हम अलग-अलग रंगों से दर्शातेहैं उन सब को एक साथ इतनी खूबसूरती से भला कौन सा दूसरा रंग दर्शा पाऐगा .

उसी तरह जिस इंसान को ज्यादा ज्ञान होता है वो शांत और गंभीर होता है.इसी कारण से सफेद रंग इंटैलिजेन्स को रिप्रेसेन्ट करने के लिए भी बेस्ट है.

हर रात के बाद सुबह होती है और हर सुबह सूरज निकलता है .

सूरज की किरणे जब पानी में गिरती हैं तो उस बेरंग पानी में कई रंग दिखने लगते हैं.

जो दिखता है उसके परे देखने कीकोशिश करिए कुछ नया औरअच्छा ज़रूर दिखेगा.

Wednesday, July 14, 2010

I hate love stories

This is not a critical review.
Nor it is any technical appreciation of the film.
It is direct from me what i felt.
Debutant director Punit Malhotra's I hate love stories reminded me of the horrible maths class.I in almost same way took deep breath after the movie was over and said ,"I hate love stories HENCE PROVED",as i always did after finishing my maths problems.This movie is the typical chaat of spicy scenes from different romantic movies .I felt as if i was watching natya roopaantaran of various scenes of big hit movies. .Songs are good and serve like chatni to swallow the boiled khichldi i.e plot of movie.Things and emotions everything is shown in extremes.
One more thing which I felt while I was watching was if i was watching the making of a movie and the lead actors were playing the role of jesters to break the monotony.
If you hate love stories then this is not your choice and if you love Love stories don't watch
otherwise you will start hating love stories.This is how the title I hate love stories is justified

Monday, June 28, 2010

slide show

http://www.slide.com/r/xGvLT2vI3T8ioOAOFvGpHtZT8aybatrY?previous_view=mscd_embedded_url&view=original

Slide show

http://www.slide.com/r/xGvLT2vI3T8ioOAOFvGpHtZT8aybatrY?previous_view=mscd_embedded_url&view=original

Thursday, April 16, 2009

Colorless “Rangpuri Pahadi”


Rangpuri Pahaadi is a slum area near Ryan International School,Chatarpur in New Delhi, here people live in congested small houses with an improper drainage system and unhygienic conditions.



One side of the road has no water supply and on the other side there is water supply but only for 10 minutes in a day.

These people have innumerable complaints about their living conditions but there is no one to listen to their woes.
According to them politicians come to ask for their votes and make false promises but they are never fulfilled.



Inter-Caste

Caste differences in this area is very prevalent as some people consider the “others” as untouchables and inhuman, the situation is extreme as they don’t even share the only tube well they have in their area and prefer to get their own water tanks even if it means sacrificing other basic necessities of education their children and electricity.





Health Hazards

They have stagnant water at different places which is resulting in the spread of chronic diseases.
Though there is doctor stationed near their dwelling ground but he is not well qualified and is absent from the ill equipped clinic most of the times.

Education
Most of the children don’t go to school due to limited income of their family.
They have a small government school nearby which only teaches up to the 5th grade.

Money is a big hurdle in their way so many drop out of school mid-way and help their parents either at household chores or generate income by working as laborers or domestic helps at other home’s.