Thursday, September 16, 2010

White is full of life

सभी की फीलिंग्स की रेस्पेक्ट करते हुए ,सभी धर्मो का आदर करते हुए अपने विचारो को व्यक्त करने की

चाह मे कुछ लिख रही हू.

जब हम किसी चीज के बारे मे बहुत कुछ जानते है तब हम कई लोगो के बीच हो रही बहस मे ज़बरदस्ती नही बोलते है और पूछे जाने पर बहुत ही शालींनता से सोचा समझा जवाब देते है.

जब हम थोड़ा जानते हैं तो ज़बरदस्ती उस विषय पर कुछ ना कुछ बोलकर अपने ज्ञान को साबित करने की कोशिश करते हैं.

हिन्दुओं में सफेद रंग को हम जहाँ एक तरफ बेरंग कहकर शोक के समय इस्तेमाल करते हैं.

वहीं पश्चिमी देशों में शादी के समय सफेद रंग धारण किया जाता है जो कि पवित्रता से जोड़ा जाता है.

सफेद रंग के हर धर्म में मायने अलग होते हैं।कहीं दुख तो कहीं खुशी और शांती का प्रतीक भी माना जाता है सफेद रंग. पर क्याआप जानते है कि सफेद रंग में सभी रंग समाये रहते हैं .

सफेद रंग का हर एक अंश अपने आप में सम्पूर्ण होता है और उस की अपनी एक पहचान होती है.

लाल जहां एक तरफ खतरे और रुकने का संकेत देता है वहीं कई धर्मो में शादी से लेकर मृत्यु तक लाल रंग का अपना महत्वहोता है.

लाल रंग की तरह हर रंग कुछ कहता है.

सारे रंग एक साथ में मिल जाने पर सफेद रंग बनता है और यह सफेद रंग ओज के रूप में भगवान के अदम्यओर तेजस्वी रूप को दर्शाता है.

इस तरह देखा जाए तो सफेद रंग पॉवर को रिप्रेसेन्ट करने में भी सटीक है.

एक विधवा जिसकी ज़िन्दगी बेरंग और लाचार हो जाती है उसे सफेद रंग पहनाया जाता है.

कितनी अजीब बात है जो रंग खुद में सभी रंग समाये रखता है उसे हम बेरंग कैसे कह सकते हैं .

अभी तक तो मैं इसको तड़क-भड़क से दूर सादगी से जोड़ती थी पर आज यह बात जानकर कि जिस रंग को हम बेरंग समझलेते हैं वो खुद में बड़ी ही शालीनता से सभी रंगों को संजोय रखता है. मेरे सोचने का नज़रिया ही बदल गया.

सभी रंग यानि वो सभी इमोशन्स जो हम किसी ना किसी रंग से रिप्रेसेन्ट करते हैं.

इस तरह देखा जाए तो कि अगर हम ज़िन्दगी को किसी रंग से रिप्रेसेन्ट करना चाहते है तो सफेद सबसे बेहतरीन रंग है.

ज़िन्दगी के अलग-अलग पड़ावों पर उन सभी परिस्थितियों में अनेकों उतार चढावों को जिन्हें हम अलग-अलग रंगों से दर्शातेहैं उन सब को एक साथ इतनी खूबसूरती से भला कौन सा दूसरा रंग दर्शा पाऐगा .

उसी तरह जिस इंसान को ज्यादा ज्ञान होता है वो शांत और गंभीर होता है.इसी कारण से सफेद रंग इंटैलिजेन्स को रिप्रेसेन्ट करने के लिए भी बेस्ट है.

हर रात के बाद सुबह होती है और हर सुबह सूरज निकलता है .

सूरज की किरणे जब पानी में गिरती हैं तो उस बेरंग पानी में कई रंग दिखने लगते हैं.

जो दिखता है उसके परे देखने कीकोशिश करिए कुछ नया औरअच्छा ज़रूर दिखेगा.

No comments:

Post a Comment